पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़ में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ में आज स्थानीय विद्यालय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हमीरगढ़ में वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण एवं कक्षा- 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ झंवर लाल मित्तल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि महिपाल सिंह चुंडावत प्रबंधक नितिन स्पिनर्स लिमिटेड हमीरगढ़, राव साहब युगप्रदीप सिंह, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संतोष बिश्नोई ,प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नरेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया ।अतिथियों द्वारा 170 विद्यार्थियों को साल भर गतिविधियों में भाग लेने पर स्मृति चिन्ह देखकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय परिवार के सभी साथियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी द्वारा उद्बोधन देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। संस्था प्रधान प्रमिला बैरागी द्वारा विद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों एवं उपलब्धियां पर विस्तार से प्रकाश डाला गया व छात्रों को उच्च शिक्षा व संस्कार प्राप्त करने पर जोर दिया ।कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों को मिठाई का वितरण किया गया।
