हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र में सोना प्रोसेस द्वारा दूषित पानी छोड़ा गया-

X
By - vijay |2 July 2025 11:09 PM IST
हमीरगढ़(अनिल डांगी) दूषित पानी छोड़ा गया आनंद विहार कॉलोनी में इसके विरोध में सभी कॉलोनी निवासी जनता ने विरोध प्रदर्शन किया मौके पर प्रशासन को सूचित किया और तहसीलदार नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन को सूचना की पूरे आनंद विहार के अंदर प्रसाद के पानी के साथ सोना प्रोसेस कंपनी दूषित पानी छोड़ा गया जिसमें सभी आनंद विहार के निवासी पीड़ा को अवगत कराया पर उसे पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया अमेरिकन आनंद विहार कॉलोनी के साथ जो किया जा रहा हे वह बिलकुल गलत हे इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनता ने विरोध किया और आगे इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो आगे विरोध उग्र रूप में किया जाएगा सभी आनंद विहार कॉलोनी के सदस्य मौजूद थे और प्रशासन मौके पर नहीं आया
Next Story
