हमीरगढ़ में बनास मैया दर्शनार्थियों की भीड़, नदी के बीच पुलिया पर आकर्षक नज़ारा

X

भीलवाड़ा/हमीरगढ़ (हलचल) – हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर एवं इको पार्क की सुरम्य पहाड़ियों के बीच बहती बनास नदी ने पिछले चार दिनों से ग्रामीणों और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। बनास नदी के दो परतों के बीच स्थित पुलिया पर दिनभर यात्रियों और ग्रामीणों की चहल-पहल रहती है।

स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस दौरान नदी में बहती मछलियों को देखना और पक्षियों जैसे बगुलों का शिकार करते देखना एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। विशेष रूप से बिहार और बांग्लादेश से आए पर्यटक इस प्राकृतिक नज़ारे का आनंद लेते दिखे।

जलपान और भुट्टे की ठहराव वाली दुकानों ने भी इस पर्यटन स्थल का अनुभव और मजेदार बना दिया है। दृश्य की सुंदरता और नदी के किनारे का हरियाली पर्यटकों को देर तक बांधे रखती है।

स्थानीय लोगों ने जय प्रकृति मां और जय बनास मैया का जयकारा लगाकर इस प्राकृतिक सौंदर्य का स्वागत किया।

Tags

Next Story