समारोह आयोजित कर स्टेशन अधीक्षक को दी विदाई

समारोह आयोजित कर स्टेशन अधीक्षक को दी विदाई
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा के 35 वर्ष गौरवमयी सेवानिवृत्त होने पर स्टेशन परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि मावली जंक्शन यातायात निरीक्षक रामलाल सैनी की उपस्थिति में आयोजित किया गया lभीलवाड़ा यातायात निरीक्षक लख्मीचंद मीणा स्टेशन अधीक्षक भीलवाड़ा मुकेश कुमार खटीक,अरुण जैन, प्रशांत दीक्षित, वरिष्ठ अनुभव अभियंता सौरभ वर्मा, वरिष्ठ लेखा निरीक्षक अजमेर हरिप्रसाद मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पवन कुमार, हमीरगढ़ स्टेशन अधीक्षक जीवनलाल कोठियाना, स्टेशन मास्टर,योगेंद्र सिंह पवार ,कृष्णकांत शर्मा,ने सहित ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोशिएशन आदि के पदाधिकारीयो ने स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन भीलवाड़ा स्टेशन आर.पी. मीणा द्वारा किया गया lसाथ ही उपस्थित रेल कर्मियों ने पाग, चादर, गीता आदि कई सामग्री भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान स्टेशन अधीक्षक जे एल कोटियाना ने कहा कि नौकरी से सेवानिवृत्त होना एक सरकारी परम्परा है। उन्होंने कहा कि स्टेशन अधीक्षक के कार्यकाल में मुकेश कुमार ने रेल और यात्रियों के लिए जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं वह सदैव रेल कर्मियों के लिए यादगार रहेगा।

Tags

Next Story