ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)
शहर वासियों ने हमीरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का मांग पत्र भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को सौंपा है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को नेशनल हाईवे स्थित छो बावड़ी सगस जी मंदिर पर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ जा रहे भीलवाड़ा सांसद से मुलाकात कर हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव एवं रेलवे फाटक स्थित अंडर ब्रिज के आवागमन चालू करवाने की मांग की है l ताकि यहां के लोगों को रेलवे की बेहतर सुविधा मिल सके। लोगों ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ट्रेनों के ठहराव शुरू नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अजमेर मंडल से गुजरने वाली उत्तर पश्चिम रेलवे ने तो अधिकांश ट्रेनों को चालू कर दिया लेकिन हमीरगढ़ ठहराव शुरू नहीं करने से लोगों में परेशानी हो रहे है वहीं जिससे एमपी से जुड़े कहीं गांव ट्रेन पकड़ने के लिए अलग-अलग स्टेशनों जाना पड़ रहा है पिछले कई सालों से चल रही जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस पिछले 5 साल से बंद हैं इसको चलाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों ने कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका l लंबी दूरी की ट्रेन ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं होने से हमीरगढ़ क्षेत्र के सभी यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है जोधपुर - इंदौर ट्रेन कई वर्षों से ज्यादा समय से चली आ रही एमपी और राजस्थान रेल मार्ग की महत्वपूर्ण रेल गाड़ी है यह रेलगाड़ी दो राज्य के विभिन्न जिलों को जोड़ती है तथा लगभग 35 से 40 स्टेशनों पर रुकती थी उक्त रेलगाड़ी 50 साल से कोरोना काल के पहले 22 मार्च 2020 तक सतत रूप से संचालित हो रही थी l लेकिन रेलवे बोर्ड उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर द्वारा स्थाई रूप से ठहराव बंद कर दिया गया l हमीरगढ़ नगर पालिका में जिनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक है यहां पर औद्योगिक क्षेत्र एवं पर्यटन क्षेत्र होने से अनेक मजदूर एवं पर्यटकों का आवागमन बना रहता है l इन उद्योगों में भारत के विभिन्न राज्यों के श्रमिकों का प्रतिदिन आवागमन बना रहता है l यहां पर उपखंड कार्यालय ,तहसील कार्यालय ,शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय ,संस्कृत महाविद्यालय ,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , उप जिला हॉस्पिटल एवं भविष्य में पंचायत समिति भी प्रस्तावित है साथ ही वर्तमान में वायुयान पायलट प्रशिक्षण विद्यालय भी निर्माणाधीन है तथा हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास 15 ग्राम पंचायत के लोग भी जुड़े हुए हैं हमीरगढ़ नगर एक मुख्य कपड़े का केंद्र है यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो व्यक्ति दूर-दूर से कपड़ा क्रय करने हेतु आते रहते हैं l हमीरगढ़ क्षेत्र के लोगों को ट्रेनों के अभाव में दूर आवागमन के लिए भीलवाड़ा या चित्तौड़गढ़ जाना पड़ता है l जिसके लिए जोधपुर-इंदौर, जयपुर - उदयपुर, चेतक चित्तौड़गढ़ असरवा डेमू को हमीरगढ़ ठहराव किए जाने की मांग की है l सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि कस्बे के जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज आवागम एवं कोरोना कल से बंद हुई जोधपुर इंदौर ट्रेन साथ ही चित्तौड़गढ़ असरवा डेमो ट्रेन के ठहराव की समस्या के बारे में अवगत करवाया है जिसके रेल मंत्रालय को डिमांड भेजकर हमीरगढ़ स्टेशन उक्त तीनों समस्याओं हर संभव प्रयास कर का समाधान किया जाएगा lज्ञापन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ,दिनेश व्यास ,घीशु लाल छिपा, विक्रम सिंह गोगावत ,तेजमल चौरसिया ,नटवर सिंह जायसवाल ,किशन सिंह राव, चांदमल टेलर,मनोज चौरसिया ,मनीष बापना, जगदीश सोनी, विजय जोशी, आशीष सोनी ,श्रीनाथ पाराशर एवं सोनू चौरसिया आदि शामिल रहे l