हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलिया कलां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पकवाड़ा शिवर का हुवा आयोजन

हमीरगढ़ (अनिल डांगी) उपखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत बिलिया कलां में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पकवाड़े के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिस में शिविर की अध्यक्षता हमीरगढ़ तहसीलदार द्वारा की गई जिस में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से कार्य के आदेश दिए गए और जितना जल्दी हो सके समस्याओं को हल किया जाए इस में कई किसानों के भूमि विवादों को निपटाया गया खाद्य सुरक्षा और विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं को तुरंत प्रभाव से सही करने के लिए विद्युत विभाग के लाईन मेन को सूचना की ओर जिस में ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम बारेठ ने गांव वालों की समस्याओं को तहसीलदार वह संबंधित विभाग को अवगत करवाया जिस मे भूमि अतिक्रमण वह ए. के. स्पिनटेक्स का दूषित पानी का नाला हटाने के संबंध में तहसीलदार को अवगत कराया गांव के तेजाजी चौक अतिक्रमण को हटाने की मांग महिला ओर ग्रामवासी रहे मौजूद

Tags

Next Story