सगस जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र स्थित सेजा के सगस जी के मंदिर प्रांगण में रविवार को जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे रविवार को सेजा के सगस जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया दिनभर भजनों की सरीता वही और बहन बेटियों को चीर उड़ाया
सेजा के सगस जी के सेवा प्रमुख भैरू शंकर दुबे ने बताया कि रविवार को सगस जी को जन्मोत्सव पर प्रकाश राव मुगाना एंड पार्टी रतनलाल प्रजापति भीलवाड़ा रतन रघुवंशी ओज्याड़ा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रतूस्तियों दी जिस पर श्रद्धालुओं को घूमने पर मजबूर कर दिया दोपहर में केक काटा गया आसपास के क्षेत्र के स्थान से जुड़ी बहन बेटियों को चीर उड़ाया गया,भोजन प्रसाद का आयोजन किया इस अवसर पर भीलवाड़ा चित्तौड़ उदयपुर सहित आसपास के गांव के सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे
