नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक आधारित षड्दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक आधारित षड्दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
X

हमीरगढ़(राजाराम वष्णव) सेठ घासी लाल सामर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हमीरगढ़ में राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, महापुरा (जयपुर) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत षड्दिवसीय अनावासीय नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर में अजमेर सम्भाग के 40 प्राध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने भाग लिया ।

शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा श्री प्रह्लाद चन्द्र पारीक रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ने की।

केन्द्राध्यक्ष के रूप में जिला नोडल अधिकारी (संस्कृत शिक्षा) डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। दक्ष प्रशिक्षक के रूप में प्राध्यापक नरेन्द्र महर्षि व पंकज वैष्णव ने शिक्षक शिक्षण में नवाचारों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक श्विकास जांगिड़ ने कुशलता से किया। मंगलाचरण राजेश नागला द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्कृत स्वागत गीत अध्यापिका सरस्वती वैष्णव एवं अनिता बाहेती द्वारा तथा श्लोक पाठ अध्यापक श्री गणेश नारायण द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर संस्कृत शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में पाठ्यपुस्तकों की नवीन पद्धतियों को समझने तथा शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ

Next Story