राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में दूसरा स्थान,भीलवाड़ा के बेटी ने बढ़ाया मान

राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में दूसरा स्थान,भीलवाड़ा के बेटी ने बढ़ाया मान
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) सवाईमाधोपुर में चल रही 5 दिवसीय 68वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग स्पर्धा में भीलवाड़ा के बेटी ने दमदख दिखाते हुए 1सिल्वर 1ब्रॉन्च मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है । भीलवाड़ा जिले के रोलर स्केटिंग कोच अंशुल विजयवर्गीय ने बताया की राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित एसजीएफआई 68वीं राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को संगम स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा दिया अग्रवाल ने इनलाइन 1 किलोमीटर रिंक रेस में दूसरा स्थान एवं 500 मीटर रिंक रेस में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और अपने विद्यालय, परिवार एवं अपने गुरु का नाम रोशन करते हुए भीलवाड़ा जिले का मान बढ़ाया है। और बताया की 500 मीटर रेस के दौरान दिया अग्रवाल के बाएं पैर में चोट लगने बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और दिया अग्रवाल ने 75 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 1किलोमीटर रेस में दूसरा स्थान हासिल कर बता दिया की "चोट चैंपियंस को रोक नहीं सकती '' आपको बता दें कि सवाईमाधोपुर में चल रही राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 41 जिलों से 14 वर्ष वर्ग में 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमे भीलवाड़ा के लवित्र कोगटा, त्वष्टा विश्नोई,प्रद्युमन सिंह राणावत,जयेश सालवी, कार्तिकेय चेचानी,पार्थवीर सिंह चौहान,शौर्यव्रत चावड़ा,कविशा माहेश्वरी,लावन्या शर्मा, अस्मा नूर,भीनी जैन खिलाड़ियों द्वारा भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया l आपको बता दें कि रोलर स्केटिंग के स्किल्ड ट्रेनर अंशुल विजयवर्गीय ,शारीरिक शिक्षक तेज सिंह,अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापिका शिवकुमारी शर्मा, अध्यापक रवि कुमार विश्नोई के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले की टीम सवाईमाधोपुर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Next Story