हमीरगढ़ इको पार्क के बांछोडा वन क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन पेयजल सेवा शुरू

हमीरगढ़ इको पार्क के बांछोडा वन क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन पेयजल सेवा शुरू
X

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) । नगर पालिका क्षेत्र के इको पार्क में गुरुवार को वन्य जीव प्रेमियों ने वन क्षेत्र के वन्यजीवों का लुफ्त उठाते हुए टैंकर से वाटर होल पर पानी की आपूर्ति में भागीदारी निभाई यह जानकारी देते हुए पीपल फॉर एनिमल्स अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि चेत्र बेशाख एवं जयेस्ट महीने के तहत अब तक बारहवन्य जीव प्रेमियों ने कुल27 टैंकर पानी डलवाने पर सहमति व्यक्ति की इनमें जगदीश वैष्णव, गोपाल शर्मा, डॉ रेखा शर्मा सिध्दीविनायक अस्पताल भीलवाड़ा भीमसिह राणावत ओमप्रकाश काबरा, कमालुद्दीन मंसूरी, रेंजर भंवरलाल बारेठ ने ढाई दशक से चल रही इको पार्क की ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को सराहनीय बताया है इको पार्क वन्य जीव पेयजल सेवा रामनवमी से वन्य जीव प्रेमी यो के सहयोग सेशुरू कर दी गई है इसके एक दिन छोड़ दूसरे दिन नियमित टैंकर चालक नारायण बेरवा जलापूर्ति कर रहा है।

Tags

Next Story