संस्कृत विद्यालय में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ ने डिजिटल स्मार्ट बोर्ड भेंट किया

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) सेठ घासीलाल सामर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ (डीडवाना) ने 65 इंच का डिजिटल स्मार्ट बोर्ड भेंट किया है। जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़ के अनुसार विद्यालय को स्मार्ट बोर्ड मिलने से संस्कृत के विद्यार्थियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी की शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के देववाणी ऐप के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ ने डिजिटल बोर्ड भेट करने पर सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया, महावीर प्रसाद तापड़िया, शिवरत्न तापड़िया ,विजय तापड़िया एवं प्रधान समन्वयक श्याम बाबू शर्मा, भीलवाड़ा जिले के समन्वयक केदार पांडे का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक अशोक कुमार जैन, वेणु गोपाल पंचोली, नरेन्द्र महर्षि, हेमंत कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश सैनी, विद्या पालीवाल, राकेश खटीक, ताराचंद जेलिया एवं सुप्रीम फाउंडेशन के स्वयंसेवक गणपत लाल प्रजापत एवं नीलम शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संस्कृत जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने विधिवत गणेश पूजन के साथ डिजिटल बोर्ड का शुभारम्भ किया।
