हमीरगढ़ की बेटी ने किया परिवार का नाम

X
By - vijay |8 Jan 2026 11:10 PM IST
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) द बुद्ध लाइब्रेरी की सदस्या सुमन सालवी हमीरगढ़ को सरकारी अध्यापक उदय लाल सालवी की पुत्री को स्व. लाड देवी को आज "गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा" में विशेष शिक्षा-स्नातक पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी टॉप करने के उपलक्ष में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागडे द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया ओर परिवार जनों को शुभकामनाएं। प्रेषित की ओर समस्त लाइब्रेरी परिवार की ओर से अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की गई ओर भविष्य में भी इसी तरह उन्नति हासिल करते रहने हेतु शुभकामनाएं दी
Next Story
