हमीरगढ़ की अस्मानूर का रॉलर स्केटिंग में राज्य स्तर पर चयन
X
मंगरोप(मुकेश खटीक)एक्सपर्ट माइंड स्कूल की 5 वीं क्लास की छात्रा अस्मा नूर ने हाल ही में हमीरगढ़ में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष रॉलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2000 मीटर रोड़ रेस में पहले स्थान आकर गोल्ड मेडल जीता था।अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बालिका का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।सवाई माधोपुर की अपर प्राइमरी बैरवा बस्ती स्कूल में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगित में हमीरगढ़ की अस्मा नूर पुत्री अल्लाउद्दीन मंसुरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।अस्मा ने बताया की रोलर स्केटिंग प्रशिक्षण उसके पिता ने दिया है करीब दो साल से रोज एक घण्टा स्केटिंग का अभ्यास करवाते है उसने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता को दिया है।
Next Story