11 साल बाद भी बोरवेल में नहीं लगा हैंडपंप, भक्त होते परेशान
![11 साल बाद भी बोरवेल में नहीं लगा हैंडपंप, भक्त होते परेशान 11 साल बाद भी बोरवेल में नहीं लगा हैंडपंप, भक्त होते परेशान](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/13/472701-images.webp)
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोठारी नदी किनारे स्थित जूना गांव महादेव जी मंदिर के पास लगे बोरवेल में 11 साल बाद हैंडपंप नहीं लग पाया, जिसके चलते शिवालय में आने वाले भक्तों को परेशानी उठानी पड़ती है । पुजारी रवि शंकर श्रोत्रिय ने बताया कि कोठारी नदी के किनारे स्थित जूना गांव महादेव जी मंदिर के पास 2013 में हैंडपंप को लेकर सरकार द्वारा बोरवेल किया गया, जिसमें पानी भी आया और अब भी पानी है, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी अब तक बोरवेल में हैंडपंप नहीं लगा, जिससे शिवालय आने वाले भक्तों को इसका फायदा मिला, वही बोरवेल करवाने से सरकार को भी नुकसान हुआ, सावन व महाशिवरात्रि के साथ ही प्रत्येक सोमवार को भक्त शिवालय में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है ।।
Next Story