श्री बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा महायज्ञ, जोशी का किया स्वागत

श्री बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा महायज्ञ, जोशी का किया स्वागत
X


भीलवाड़ा। बालाजी मार्केट स्थित श्री बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला दाधीच मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष राज मल जोशी का मंदिर के महंत आशुतोष शर्मा द्वारा हनुमान चालीसा अनुष्ठान में भव्य अभिनंदन किया गया।

इस अभिनंदन समारोह में सबसे पहले बनारस से पधारे सच्चिदानंद झा ने मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प वर्षा कर राज मल जोशी का भव्य स्वागत किया। दाधीच समाज के गणमान्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इनमें सत्यदेव शर्मा, वासुदेव शर्मा, रक्तवीर विक्रम दाधीच, कुलदीप जोशी, गोपाल दाधीच रूपाहेली, बलराज आचार्य, सतीश आचार्य, पंडित नारायण दाधीच, पंडित वेद प्रकाश तिवाडी मांडल, आयूष दाधीच, पंडित श्याम सुंदर तिवाड़ी, गोपाल अग्रवाल, राजकुमार लाहोटी और पेंटर सूरज शामिल थे।

अध्यक्ष राज मल जोशी को सभी गणमान्य सदस्यों और उपस्थित लोगों ने माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। इस महायज्ञ और अभिनंदन समारोह में भक्तजन और समाज के लोग हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। आयोजन ने धार्मिक और सामाजिक महत्व को दर्शाते हुए सभी उपस्थितों के मन में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बनाया।

Next Story