हनुमान विग्रह, श्री सिंदरी के बालाजी पर राखी व कपड़े का श्रृंगार धराया

भीलवाड़ा: शहर के उपनगर सांगानेर के समीप बालाजी का खेड़ा (कीर खेड़ा) स्थित श्री सिंदरी के बालाजी मैं हनुमान विग्रह पर नामक चमक अभिषेक कर रक्षाबंधन महापर्व पर प्रतिमा पर कपड़े व राखियो का शृंगार धराया गया व श्री राम दरबार और श्री शिव परिवार पर सहस्त्र धारा अभिषेक व भैरव के भी 1 अध्याय का अभिषेक कराया गया । मंदिर के पुजारी श्री गोपाल लाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर युवा पुजारी श्री क्षितिज पारीक द्वारा बाबा के विग्रह पर श्रृंगार धराया जाता है और आसपास के 12 गांव के भक्त सबसे पहले भगवान के राखी रखते हैं, उसके बाद अपने परिवार जनों व बहने अपने भाइयों को राखी बांधती है । बता दे कि चलानीय भेरू जी के पेशी करने वालो को श्री सिंदरी के बालाजी के दर्शन करने के बाद ही उनकी 1 पेशी पूरी होती है ।
Next Story