चंवरा का हनुमान जी के दान पात्र खोला, 1.55 लाख की राशि निकली

X
By - मदन लाल वैष्णव |6 Jan 2026 4:42 PM IST
बड़लियास (रोशन वैष्णव) मेवाड़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चंवरा का हनुमान जी के मंगलवार के शुभ अवसर पर दोपहर 1:00 बजे महा आरती के तत्पश्चात दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख 55 हजार 320,रूपये की राशि प्राप्त हुई।
इस अवसर पर चंवरा का हनुमान जी के मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष बालूराम अहीर, सचिव मदनलाल सुथार, उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष सुरेश बसेर, पुजारी प्रहलाद वैष्णव पुजारी रोशन वैष्णव, दिनेश पोरवाल, लक्ष्मण सिंह, लादू लाल गुर्जर , मोडीराम अहीर , कालू सिंह, मोहन सिंह,बिट्टू राठी, जगदीश चंद्र पोरवाल, नेत्रपाल सिंह राठौड़, लादू लाल व्यास, अशोक सेन, शिव शर्मा, गोदु धाकड़, छोटू गुर्जर, खेमा धाकड़ ,सहित कई भक्त उपस्थित थे।
Tags
Next Story
