हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासा : भीलवाड़ा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना पुलिस ने बलशाली हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुल 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को आरके कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि बीती रात बलशाली हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने घुसकर दानपात्र में रखी 2 से 3 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसके अलावा मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियों और पूजन सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इनपुट्स जुटाए और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश (34), पिता रामलाल बलाई, निवासी आसींद, हाल निवासी आजाद नगर, भीलवाड़ा और धर्मराज उर्फ़ बालू (25), पिता कन्हैयालाल सांसी, निवासी बनेड़ा, हाल बाबा धाम मंदिर के पास, भीलवाड़ा शामिल हैं। मुकेश के खिलाफ प्रतापनगर थाने में 16 और पाली जिले के सिरियारी थाना में 2 सहित कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, धर्मराज पर भीमगंज, कोतवाली, प्रतापनगर और सुभाष नगर थानों में कुल 13 केस दर्ज हैं।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज, डीएसटी इंचार्ज राजपाल, डीएसपी के महेंद्र, हेड कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल कमलेश, शंभू, दिलीप, राधेश्याम, भूपेंद्र, पुष्पेंद्र, सोनू और रतन शामिल रहे।
पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इनसे और भी चोरी व आपराधिक मामलों का खुलासा हो सकता है।
