शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार पर गूंजा ‘हर हर - बम बम’
भीलवाड़ा(विजय गढ़वाल)। जिले भर के शिवालयों में सावन के साथ-साथ आज सावन सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हरणी महादेव मेवसावन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह e लंबी कतारे लगी हे।
सावन का दूसरा सोमवार शिव भक्तों के लिए खास रहा। शिवालयों में सुबह से श्रद्धालु उमड़े। शहर के निकट हरणी महादेव में अलसुबह से शिव के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। यहीं हाल पुर में पातोला महादेव, तिलस्वां महादेव और त्रिवेणी संगम का रहा। श्रद्धालुओं ने शिव का जलाभिषेक किया। साथ ही दूध, दही, शहद, घी, चंदन, आक, धतूरा आदि अर्पित कर रहे हैं।
हर महादेव से गूंजे शिवालय
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, बलिया खेड़ा, गुवारड़ी, सबलाजी का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि गांवों में आज सावन माह के दुसरे सोमवार को सुबह से ही शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है, शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का विशेष अनुष्ठान, अभिषेक कर भगवान को रिझाने का प्रयास किया । पंडित रविशंकर श्रोत्रिय व सांवर वैष्णव ने बताया कि सावन माह के सोमवार को शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक करने के साथ ही अनुष्ठान कर रहे हैं, वही आख, धतूरे, बिली-पत्र, फल, फूल आदि से भगवान शिव की प्रतिमा का श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ से घर-परिवार में सुख-समृद्धि व क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की ।।
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरडा,खजीना, गेगा का खेड़ा, गेता पारोली,सोपुरिया, बोरखेड़ा, बोर्डियास ,किशनगढ़, चांदगढ़, जीवा का खेड़ा, बंरूदनी ,बडलियास, सिंगोली चारभुजा , नाहरगढ़, रानीखेड़ा, दोवनी सहित दर्जनों गांवो में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महंत रामस्नेही दास जी महाराज ने बताया कि कस्बे में इस दिन बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर श्रद्धालु प्रातः ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए उमड पड़े। तथा अपने परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरित किया।