ढ़ेलाणा में चारभुजानाथ की शोभायात्रा के साथ हरि बोल प्रभात फेरी निकाली

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में रविवार को चारभुजा नाथ की शोभायात्रा के साथ हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया । जिसमें आसपास के कई गांवों की हरी बोल प्रभात फेरी मंडलियां शामिल हुई । आयोजक कर्ता नन्दलाल कीर ने बताया कि कल रविवार को चारभुजा नाथ की शोभायात्रा के साथ हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें दोपहर 2:15 चारभुजा नाथ मंदिर से चारभुजा नाथ की शोभायात्रा के साथ हरी बोल प्रभात फेरी के साथ प्रारम्भ हुई, जो गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी, इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर ठाकुर जी का स्वागत किया गया । ढोलक, मजीरा की धुन पर हरि बोल प्रभात फेरी से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया । हरि भजनों पर भक्तगण नाचते हुए चले । इस दौरान ढ़ेलाणा सहित ढ़ोलकिया, नानसी फुलिया कला, सिकराणी बिजेनगर, गुलाबपुरा, मोखमपुरा आदि गांवों से हरी बोल प्रभात फेरी की मडलिया पहुंची ।