भीलवाड़ा में गौसेवा के लिए हरि शेवा धर्मशाला ट्रस्ट ने दिया 51 हजार रुपए का सहयोग

भीलवाड़ा में गौसेवा के लिए हरि शेवा धर्मशाला ट्रस्ट ने दिया 51 हजार रुपए का सहयोग
X

भीलवाड़ा-पेसवानी श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घायल और असहाय गोवंश के रेस्क्यू और उपचार के लिए चलाए जा रहे सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरि शेवा धर्मशाला ट्रस्ट के श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 51,000 रुपये (इक्यावन हजार रुपये) का चेक भेंट कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन हरि शेवा धर्मशाला परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें आश्रम के संतों के साथ-साथ शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और गौसेवा से जुड़े लोग भी शामिल रहे।

इस अवसर पर संत मायाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी कुनाल, सिद्धार्थ, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, पुरुषोत्तम दास, हेमन उस्ताद, अमन शर्मा बिलेश्वर डाड, रवीन्द्र कुमार जाजू (संयुक्त महामंत्री दृ लघु उद्योग भारती, राजस्थान क्षेत्र), मनीषा जाजू (विभाग कार्यवाहिका, राष्ट्र सेविका समिति, भीलवाड़ा क्षेत्र), सिद्धि जाजू, सुभांशु जैन, शुभम सोनी, हर्षित ओझा, सूजल बिड़ला एवं अर्पित काबरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा, गौमाता हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा की आत्मा हैं। उनकी सेवा करना ही सच्चे धर्म का पालन है। जो गौसेवा करता है, वह वास्तव में समाज और राष्ट्र की सेवा करता है। आश्रम सदैव ऐसे पुण्य कार्यों में सहभागी रहेगा। स्वामी हंसराम उदासीन ने आगे कहा कि घायल और असहाय गोवंश के लिए चलाए जा रहे कार्य वास्तव में मानवता की सच्ची सेवा हैं। ऐसे प्रयासों को हर वर्ग से सहयोग मिलना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक गोवंश की रक्षा हो सके।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने स्वामी हंसराम जी के इस सेवा समर्पण की सराहना की। उपस्थितजनों ने कहा कि इस सहयोग से गौसेवा जैसे पुण्य कार्यों को और अधिक गति मिलेगी तथा यह संदेश समाज में भी पहुंचेगा कि गौसेवा केवल धार्मिक दायित्व नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। श्री गौ सेवा मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि अब तक संस्था द्वारा सैकड़ों घायल एवं बीमार गोवंश का उपचार एवं देखभाल की जा चुकी है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि यह राशि पूरी तरह से गोवंश सेवा में ही उपयोग होगी। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव हेमंत वच्छानी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में गौसेवा की इस मुहिम को जनसहयोग के बिना गति नहीं मिल सकती। हम सभी से निवेदन करते हैं कि अपनी क्षमता अनुसार इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।

Tags

Next Story