स्कूलों में बजेगी सेहत की घंटी: मोटापे से बचना सीखेंगे बच्चे

स्कूलों में बजेगी सेहत की घंटी: मोटापे से बचना सीखेंगे बच्चे
X

@ फूड से दूरी, हेल्दी लाइफ की ओर कदम

@ मोटापा बना खतरा, अब हर स्कूल में तैयार होगा ‘स्वास्थ्य राजदूत’

@ बच्चों को बीमारियों से बचाने उठाया कदम, हेल्दी हेबिट्स बनेंगी पाठशाला का हिस्सा

भीलवाड़ा हलचल।प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बढ़ते मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों को रोकने के लिए स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में बच्चों को खासतौर पर खाद्य तेल और चीनी के अधिक सेवन से होने वाले नुकसान और संतुलित आहार के फायदे बताए जाएंगे।


प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को हेल्दी हैबिट्स अपनाने की गाइडलाइन दी है। अब स्कूलों में स्वास्थ्य विशेषज्ञ और आहार विशेषज्ञ समय-समय पर व्याख्यान देंगे। साथ ही प्रार्थना सभाओं के दौरान भी बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा।निर्देशों के अनुसार, हर स्कूल में पोस्टर, चेतावनी बोर्ड और डिस्प्ले सामग्री लगाई जाएगी, ताकि बच्चों को यह समझाया जा सके कि फास्ट फूड, अधिक चीनी और तेल वाले भोजन उनके शरीर के लिए हानिकारक हैं। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों में से ही एक "स्वास्थ्य राजदूत" भी चुना जाएगा, जो अपने साथियों को हेल्दी हैबिट्स अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि मोटापा अब बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे भविष्य में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में इस विषय पर चिंता जताई थी।पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को इस अभियान में शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग का मानना है कि अभी से बच्चों की खानपान आदतों में सुधार कर उन्हें मोटापा और गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। अब आने वाले दिनों में प्रदेशभर के स्कूलों में हेल्दी हेबिट्स जागरूकता अभियान पूरी ताकत के साथ चलाया जाएगा।

Tags

Next Story