जवाहर नवोदय विद्यालय में: स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित
भीलवाड़ा । जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम आये हुए चिकित्सकों का तिलक निकालकर फूल देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया उसके बाद आगन्तुकों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अंर्तगत पौधरोपण भी करवाया गया चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ के सदस्यों का वायरल और डेंगू बुखार, दांतों और आंखों के साथ साथ खून का परीक्षण किया। साथ ही बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनको घरेलू उपचार भी बताया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सौरभ कुमार के नेतृत्व में लगे शिविर में डेंटल सर्जन . , महिला रोग चिकित्सक , जनरल फिजीशियन डॉ. नेत्र परीक्षक आदि ने विद्यालय की नर्सिंग अफसर श्रीमती मोनू सैनी के सहयोग से लगभग 417 छात्र-छात्राओं और 35 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। जरूरत के मुताबिक चिकित्सकों ने दवाइयां भी बांटीं। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को खानपान में सावधानी बरतने, साफ और धुले कपड़े पहनने आदि के भी सुझाव दिए।
महिला रोग चिकित्सक ने छात्राओं की शंकाओं का समाधान कर उन्हें उपयोगी जानकारी दी। नर्सिंग अफसर रमेश लोहार ने भी छात्राओं को कमजोरी और चिड़चिड़ापन दूर करने के उपाय बताए। जांच में कुछ बच्चों को हल्का बुखार भी पाया गया। ऐसे बच्चों को दवाई दी गई। प्रधानाचार्य प्रभारी अजीत मोहन एम ने चिकित्सकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। व्यवस्था में डॉ. कुलदीप वैष्णव अमिता महाजन चंचल कुर्डिया जसरक बालोटिया महावीर प्रसाद जांगिड़ आदि का योगदान रहा।