हार्टफुलनेस का विद्यालयों में निबंध लेखन कार्यक्रम

हार्टफुलनेस का विद्यालयों में निबंध लेखन कार्यक्रम
X

भीलवाड़ा | रामचंद्र मिशन अंतर्गत हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा जीवन कौशल एवं नैतिक मूल्य विकसित करने हेतु निबंध लेखन के पोस्टर का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीलवाड़ा में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की प्रधानाचार्या सुनीता ननकानी, हार्टफुलनेस के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर योगेश लढ़ा, प्रशिक्षक सीता देवी शर्मा एवं रमेश चंद्र मेवाड़ ने विमोचन किया गया।

योगेश लढ़ा ने जानकारी दी कि रामचंद्र मिशन एक लाभ निरपेक्ष शैक्षिक आध्यात्मिक संस्था है, जो 1945 में स्थापना के बाद से वैश्विक शांति व सामंजस्य के लिए ध्यान के माध्यम से जीवन के लिए प्रोत्साहित करती है। 2005 से संयुक्त राष्ट्र जन सूचना केंद्र के साथ भागीदारी में अखिल भारतीय निबंध लेखन कार्यक्रम चल रहा है। जो 2020 से यूनेस्को के सहयोग से वैश्विक स्तर पर प्रारंभ किया गया और वर्तमान में लगभग 160 देशों में हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम के नाम से चल रहा है। इस बार कक्षा 9 से 12 के 14 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अधिकतम 500 शब्दों का निबंध “व्यक्तिगत विकास दूसरों की सहायता के बिना संभव नहीं “ विषय पर हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखवाया जाकर, विद्यालय के सहयोग से स्कैन्ड कॉपी हार्टफुलनेस संस्था की वेबसाइट पर 31 सितंबर 2025 तक अपलोड करनी है। विजेताओं की घोषणा दिसंबर 2025 में की जाएगी। इस संबंध में जॉन कोऑर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली(9829046125) से और जानकारी ली जा सकती है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने जिले के सभी राजकीय एवं के गैर राजकीय विद्यालयों को कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को निबंध लेखन हेतु प्रोत्साहित करने हेतु पत्र जारी किया है।

Tags

Next Story