भीलवाड़ा में झमाझम बारिश से पूरा क्षेत्र तरबतर, मेजा बांध की नहरों के गेट बंद

भीलवाड़ा में झमाझम बारिश से पूरा क्षेत्र तरबतर, मेजा बांध की नहरों के गेट बंद
X


भीलवाड़ा (बीएचएन)।

जिले में रविवार रात से हो रही लगातार अच्छी बारिश के बाद पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। खेतों में पानी भर गया और कई स्थानों पर जल बहाव देखा गया। लगातार वर्षा से कृषि कार्यों को राहत मिली है, वहीं जलभराव की स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

दो दिन पहले मेजा बांध की मुख्य नहरों से छोड़ा गया पानी अब व्यर्थ बहने की आशंका को ध्यान में रखते हुए विभाग ने सुधारात्मक कार्रवाई की है।

कनिष्ठ अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार दोपहर बाद दोनों मुख्य नहरों के गेट बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय पानी के अनावश्यक बहाव को रोकने और जल संसाधनों के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

बारिश से जहां किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है, वहीं विभागीय स्तर पर जल प्रबंधन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Tags

Next Story