संत सानिध्य में किया हिमाचल प्रदेश प्रभारी रामावत का स्वागत
भीलवाड़ा। युवा ब्रम्हशक्ति मेवाड़ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित द्वारा अभी हाल ही में भीलवाड़ा निवासी आशा रामावत को हिमाचल राज्य का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया था। जिनका निम्बार्क आश्रम में रविवार साम को संत सानिध्य में स्वागत सम्मान किया गया।
सूचना एवं सलाहकार मंत्री चंद्रावती शर्मा ने बताया कि रविवार को सांय 4 बजे शहर के गांधी नगर रोड़ स्थित निम्बार्क आश्रम प्रांगण में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय संरक्षक एवं निम्बार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य एवं संस्थान की प्रदेशाध्यक्षा नीलम शर्मा के नेतृत्व में ब्रम्हशक्ति के सैकड़ों पदाधिकारीयों द्वारा नंव नियुक्त हिमाचल प्रदेश प्रभारी आशा रामावत का मेवाड़ी पगड़ी पहना, शॉल ओढ़ा, युवा ब्रम्हशक्ति लिखा केशरिया उपरणा भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान समारौह आयोजित किया गया।
इस दौरान मंच के माध्यम से संत सन्मुख हिमाचल प्रदेश प्रभारी रामावत ने कहां की मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसे उत्तोत्तर प्रगतिशील बनाये रखने का हमेशा भरपूर प्रयास करूँगी और संगठन को और मजबूती प्रदान करने का कार्य भी जारी रखूँगी। इससे पूर्व रामावत ने दूरभाष के जरिये संस्थान के हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों से भी चर्चा की और अतिशीघ्र वहां पर बैठक आयोजित कर संगठन को और मजबूत बनाने की बात भी कहीं।
इसके बाद निम्बार्क आश्रम के महंत व संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक मोहन शरण शास्त्री ने युवा ब्रम्हशक्ति के नाम में ब्रम्ह और शक्ति को अलग अलग सन्धिविच्छेद करते हुए बिना शक्ति के ब्रम्ह के सार को भी विस्तार से समझाया और साथ ही नंव नियुक्त हिमाचल प्रदेश प्रभारी आशा रामावत को आशीर्वचन देते हुए निरंतरता के साथ संगठन को मजबूत बनाये रखने के उचित दिशा निर्देश भी दिए। इससे पूर्व संस्थान के सभी पदाधिकारियों का हिमाचल प्रभारी रामावत से व्यक्तिगत परिचय भी कराया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षा नीलम शर्मा, जिलाध्यक्ष सुनीता व्यास, जिलाध्यक्ष कमलेश पालीवाल, सचिव संध्यारानी शर्मा, प्रचार-प्रसार और सलाहकार मंत्री चंद्रावती शर्मा, संरक्षक गोपाल नारायण नागर, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी गोपाल सुखवाल, सूचना मंत्री रतन लाल पारीक, उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, शास्त्रीनगर प्रभारी मुरलीधर, दिनेश कुमार शर्मा व पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।
स्वागत सम्मान कर संगठन की गतिविधियों को सुचारू करने के दिये दिशा निर्देश।
सलाहकार मंत्री चंद्रावती शर्मा ने बताया कि इस स्वागत सम्मान आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को और सशक्त बनाना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलजुल कर कार्य करना था। जिसको लेकर संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक महंत मोहन शरण शास्त्री द्वारा नंव नियुक्त प्रभारी रामावत को उचित दिशा निर्देश देकर हिमाचल के पदाधिकारीयों से दूरभाष पर चर्चा करते हुए संगठन की रूपरेखा की जानकारी भी ली।