सनातन धर्म हिंदू संस्कृति हिंदू समाज की एकता के लिए के निमित्त हिंदू सम्मेलन

सनातन धर्म हिंदू संस्कृति हिंदू समाज की एकता के लिए के निमित्त हिंदू सम्मेलन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बरूंदनी मंडल का 25 जनवरी को होगा मेला प्रांगण पर हिंदू समाज की एक सामूहिक बैठक की गई हिंदू सम्मेलन के लिए बावड़ी के बालाजी मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में प्रारंभ होगा और मैला प्रांगण बरून्दनी में विशाल हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा हिंदू सम्मेलन के अध्यक्ष के लिए रामराय लड्ढा और महिला उपाध्यक्ष गायत्री देवी पंचोली बावड़ी के बालाजी के महंत राम रंगीला दास जी महाराज का भी सानिध्य मिलेगा जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ भारत माता की आरती संत महात्माओं का मार्गदर्शन मिलेगा और मुख्य वक्ता का मार्गदर्शन मिलेगा और महाप्रसादी भोजन का कार्यक्रम भी रहेगा। सामाजिक समरसता युक्त प्रभु श्री राम का रहेगा।

Next Story