आरसी व्यास बस्ती का हिंदू सम्मेलन आज

भीलवाड़ा |राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण पर आयोजित हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला में आरसी व्यास बस्ती (आरके कॉलोनी ए सेक्टर आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 1 से 7 तक) का हिंदू सम्मेलन आज आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 में स्थित श्रीनाथ पार्क में आयोजित होगा।
समिति के संयोजक सुशील मेहता ने बताया हिंदू सम्मेलन की पूर्व संध्या 31 जनवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायिका सुमन सोनी ने देशभक्ति गीतो पर अपनी प्रस्तुति दी।
समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष बाहेती ने बताया हिंदू सम्मेलन 1फरवरी अपराह्न 1:00 बजे से शुरू होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, ज्ञानवर्धक गतिविधियां, नृत्य और संगीत का आयोजन होगा। अपराह्न 3:00 बजे से निंबार्क आश्रम के संत मोहन शरण शास्त्री महाराज का आशीर्वचन रहेगा। अंत में 5:00 बजे भारत माता की महा आरती के पश्चात सामूहिक समरसता भोज का आयोजन होगा।
