आसींद में देवनारायण बस्ती में 1 फरवरी को होगा हिंदू सम्मेलन, तैयारियां तेज

आसींद में देवनारायण बस्ती में 1 फरवरी को होगा हिंदू सम्मेलन, तैयारियां तेज
X

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र की देवनारायण बस्ती में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से सम्मेलन की तिथि और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

यह बैठक श्री शनि महाराज एवं हनुमान मंदिर, गोविंदपुरा स्थित देवनारायण बस्ती में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ताराचंद खटीक ने की, जबकि कोषाध्यक्ष सोहन रैगर की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वसमाज के अनेक सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि देवनारायण बस्ती का हिंदू सम्मेलन रविदास जयंती के अवसर पर 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 09:15 बजे कलश यात्रा एवं शोभायात्रा से होगी। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे धर्मसभा आयोजित की जाएगी और दोपहर 2 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।

सम्मेलन से एक दिन पूर्व 31 जनवरी की शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।

बैठक में लक्ष्मण रेगर, जेठमल बलाई, लादू बलाई, नंदा रेगर, पन्ना रेगर, महावीर खटीक, चुन्नीलाल खटीक, श्रीराम गुर्जर, प्रभु गुर्जर, हिन्दू गुर्जर, नंदा लोहार, मदन मालवीय लोहार, श्रवण रेगर, रामेश्वर खटीक, रामलाल रेगर, दिनेश सुथार, छगन बैरवा, राजू बैरवा, नारायण, पुरण कुमावत सहित देवनारायण बस्ती के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Tags

Next Story