विहिप पुर प्रखंड में हिंदू धर्म सभा सम्मेलन संपन्न

विहिप पुर प्रखंड में हिंदू धर्म सभा सम्मेलन संपन्न
X

पुर। उपनगर पुर में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर सष्टिपूर्ति समापन कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पुर बस स्टैंड के पास किया गया। पुर प्रखंड मंत्री संजय अटारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार के पुर पहुंचने पर पुर बाईपास से ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत कर ढोल नगाड़े के साथ वाहन रैली के रूप में सभा स्थल कोठारी वाटिका पहुंचे।

जहां सभा की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चे बच्चियों में छोटी उम्र में ही हिंदू संस्कृति एवं सनातन धर्म के संस्कारो की शिक्षा देनी चाहिए। उदयपुर हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि छोटी उम्र में ही हथियार रखना वह उसे चलाने की शिक्षा देने वाले को कठोर सजा मिलनी चाहिए।

बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने भी वहां की सरकार से हिंदुओं के हुए नुकसान की भरपाई एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा अजमेर कांड में भी दोषियों को हुई उम्र कैद की सजा को अपर्याप्त बताते हुए दोषियों को मृत्युदंड देने हेतु सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में अपील करने की मांग विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गई है।

कार्यक्रम को महंत गोपाल दास, चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री कौशल गौड़, संघ के खंड संचालक गोपीलाल बलाई, गुर्जर गौड़ समाज अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, संत आकाश स्वामी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले पुर के पहलवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story