हिन्दू परिवार ने रोजा इफ्तार करवाया

भीलवाड़ा । उपनगर पुर में पंचपीर दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी सिंघवी परिवार के द्वारा मुस्लिम समाज का रोजा इफ्तार कराके सद्भावना का परिचय दिया।
मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर ने बताया कि करीब 29 साल से लगातार सिंघवी परिवार द्वारा रोजा इफ्तारी का यह प्रोग्राम करते आ रहा है, एक तरफ जहां देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सिंघवी परिवार जैसे लोगों द्वारा 400 आदमियों का खाना बनाकर रोजा इफ्तार जैसे प्रोग्राम करके देश में सद्भावना का माहौल बनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज की तरफ से निसार डायर ने महावीर सिंघवी का दस्तार बंदी करके इस्तकबाल किया।
इस मौके पर चारों मस्जिदों के इमाम एवं बरकत मिस्त्री, फारूक सौरगर, हकीम सौरगर, इरफान सौरगर, रिजवान सौरगर, युसूफ मंसूरी, सहित सैकड़ो की संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।