हिन्दू जागरण मंच जिला व महानगर की बैठक संपन्न

X
भीलवाड़ा ह रि सेवा धाम में हिन्दू जागरण मंच भीलवाड़ा जिला एवं महा नगर की बैठक हुई! बैठक का शुभारंभ प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी, प्रांत कार्यकारणी सदस्य रीतेश जैन, , लक्ष्मण सिंह राठौड़ प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख ने मां भारती, व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया बैठक में रविकांत त्रिपाठी ने हिन्दू जागरण मंच के कार्यों एवं आयामों की जानकारी प्रदान की ओर आने वाले हिंदू नव वर्ष को हर केंद्र पर मनाने का आग्रह किया! बैठक में जिला एवं महा नगर कार्यकारणी का विस्तार प्रांतसंयोजक ने उपरणा पहनाकर उनके दायित्व के बारे में बताया
Next Story