मांडलगढ़ क्षेत्र से हिंदू धर्म समाज के लोग जहाजपुर में श्याम न्याय यात्रा में पहुंचे
X
मांडलगढ़ (महावीर सेन) क्षेत्र के सभी हिंदू धर्म समाज के लोग मांडलगढ़ से जालेश्वर महादेव मंदिर परिसर से सुबह 8 बजे अपने अपने वाहनों पर भगवा ध्वज बांध ,जहाजपुर में पहुंचे ठाकुर श्री पीतांबर श्याम न्याय यात्रा महापड़ाव स्थल पर पहुंचे । मांडलगढ़ क्षेत्र गांव लाडपुरा, मोहन पुरा ,गेणोली, होंडा, खाचरोल , त्रिवेणी , बीगोद , मानपुरा सहित गांव हिंदू समाज संगठन कार्यकर्ता मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Next Story