माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा का ऐतिहासिक मिलन समारोह 21 दिसंबर को

भीलवाड़ा - माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा जिला 21 दिसंबर 2025 को एक ’’ऐतिहासिक दिवस’’ मनाने जा रहा है। इस दिन अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान और भीलवाड़ा महेश क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि. की आम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के लगभग 4000 माहेश्वरी परिवारों को आमंत्रित किया गया है। यह समारोह समाज के कमजोर वर्ग को आगे लाने और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
यह पूरी योजना मेजा निवासी रामकुमार जागेटिया के स्वप्न और प्रयासों का परिणाम है। उनके द्वारा स्थापित दोनों संस्थान 14 वर्षों में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हैं।
अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान, मेजा (स्थापित 2011) - इस संस्थान का लक्ष्य ग्रामीण परिवारों से संपर्क कर उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना है एवं वर्तमान में 391 संस्थापक सदस्यों की मदद से 683 परिवारों को 171 लाख रुपये का सहयोग वितरित किया जा चुका है (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में)। संस्थान से कुल 1014 परिवार सहभागिता रखते हैं।
भीलवाड़ा महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि., भीलवाड़ा (स्थापित 2012) - सोसायटी का लक्ष्य भीलवाड़ा को केंद्र बनाकर माहेश्वरी समाज का एक सहकारी बैंक स्थापित करना और देश के विभिन्न केंद्रों पर इसकी शाखाएं खोलकर ’’भीलवाड़ा एवं महेश’’ का नाम बढ़ाना है एवं वर्तमान में सदस्यों के सहयोग से सोसायटी की पूंजी और कोष 4 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है।
सोसायटी बैंक बनने तक इस पूंजी का उपयोग कमजोर परिवारों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
21 दिसंबर को आयोजित हो रही इस आम सभा में लगभग 3000 परिवारों को आमंत्रित किया गया है। यह समारोह केवल संस्थागत बैठक नहीं, बल्कि समाज के सहयोग का मिलन समारोह है।
संस्थापक जागेटिया के अनुसार, ऐतिहासिक दिवस का उपयोग समाज के कमजोर वर्ग से सम्पर्क, सहयोग और ऋण प्रदान करने के लिए किया जाएगा, ताकि उन्हें पर्याप्त कैलोरी भोजन प्राप्त हो सके और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
सभी संस्थापक सदस्यों और अधिकतम परिवारों को सदस्यता हेतु आमंत्रित करने वाले सदस्यों को इस अवसर पर बधाई दी जाएगी।
