तीन रन से इतिहास रचा: आख़िरी ओवर तक सांसें थामे दर्शक, एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स बने सीए चैंपियंस लीग 2026 के विजेता

तीन रन से इतिहास रचा: आख़िरी ओवर तक सांसें थामे दर्शक, एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स बने सीए चैंपियंस लीग 2026 के विजेता
X

भीलवाड़ा | सीए चैंपियंस लीग 2026, ऑरियम के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का समापन रविवार को अत्यंत रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में पहले तीसरे स्थान का मुकाबला और उसके बाद फाइनल मैच खेला गया, जिसने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

तीसरे स्थान का मुकाबला

CA ब्रदरहुड बनाम नरेदी इन्वेस्टमेंट

शाखा अध्यक्ष अलोक सोमानी ने बताया तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में CA ब्रदरहुड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/5 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेडी इन्वेस्टमेंट की टीम ने संयमित और सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल पोरवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

फाइनल मुकाबला (20 ओवर)

एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स बनाम प्रोस्टॉक्स

मुख्य समन्वयक नरेश जागेटिया ने बताया रात्रि में फ्लडलाइट्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस पारी में सीए जगदीप चौधरी ने अत्यंत संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 61 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं दीपक न्याती ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 37 रन बनाए।

मुख्य समन्वयक दिनेश आगाल ने बताया जवाब में प्रोस्टॉक्स की टीम ने अंत तक जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस प्रकार एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स ने मात्र 3 रनों से जीत दर्ज कर सीए चैंपियंस लीग 2026 की ट्रॉफी अपने नाम की।

उत्कृष्ट बल्लेबाजी और दबाव में शानदार प्रदर्शन के लिए सीए जगदीप चौधरी को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

सम्मान समारोह

शाखा सचिव अक्षय सोडानी ने बताया फाइनल मुकाबले के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स को ट्रॉफी ऑरियम की ओर से श्री अर्पित चौधरी द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों की उपस्थिति में विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया।

तीन रनों के इस बेहद करीबी मुकाबले ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और पूरे टूर्नामेंट को एक यादगार समापन दिया।

सीए चैंपियंस लीग 2026, ऑरियम के तत्वावधान में न केवल प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का उत्कृष्ट उदाहरण बना, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द का भी सशक्त मंच सिद्ध हुआ।

Next Story