सवाईपुर में मनाया हॉकी इंडिया का 100 वां स्थापना दिवस

सवाईपुर में मनाया हॉकी इंडिया का 100 वां स्थापना दिवस
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में हॉकी भीलवाड़ा के द्वारा हॉकी इंडिया का 100 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, इस दौरान सवाईपुर व भीलवाड़ा की टीमों के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया । स्थानीय हॉकी कोच ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि हॉकी भीलवाड़ा के द्वारा सवाईपुर में हॉकी इंडिया के 100 वें स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान पर सवाईपुर व भीलवाड़ा की टीमों के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया । इस दौरान हॉकी भीलवाड़ा अध्यक्ष व पूर्व सभापति मधु जाजू और कार्यवाहक सचिव संपत कोठारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की । इस दौरान सवाईपुर हॉकी के संस्थापक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल, शारीरिक शिक्षक अभिषेक श्रोत्रिय, घनश्याम पुरोहित, पंकज श्रोत्रिय, प्रमोद श्रोत्रिय सहित अन्य पूर्व खिलाडी, सीनियर व जूनियर खिलाड़ी मौजूद रहे ।।

Tags

Next Story