भारत विकास परिषद की सातों शाखाओं का होली स्नेह मिलन 14 को



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर की सातों शाखाओं का पुलिस ने मिलन 14 मार्च शुक्रवार को महेश छात्रावास में आयोजित होगा। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि सभी सदस्यों को सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर आना होगा। सुबह 10:30 से 1:30 तक होली के गीत एवं भजनों का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक भैरो जी की सवारी चंद्रप्रकाश कालिया प्रस्तुत करेंगे। अंत में होली मिलन एवं सामूहिक पारिवारिक सह भोज का कार्यक्रम होगा।

Next Story