स्कूलों में बारिश से छुट्टियाँ, एडमिशन की अंतिम तारीख आज – छात्र परेशान

स्कूलों में बारिश से छुट्टियाँ, एडमिशन की अंतिम तारीख आज – छात्र परेशान
X

भीलवाड़ा( हलचल ) बारिस के चलते भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शूल बंद हे और कुछ जिलों में गुरूवार को भी बंद रहेगी , ऐसे में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है, वहीं स्कूल में एडमिशन कीअंतिम तारीख 31 जुलाई है। स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं। लेकिन अब तक प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ाने पर कोइ फैसला नहीं हो पाया हे

राज्य के भीलवाड़ा, धौलपुर,बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, टोंक, बारां, और डूंगरपुर में अलग-अलग तारीखों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में स्टूडेंट‌स स्कूल तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। अब तक एडमिशन की लास्ट डेट में फेरबदल नहीं होने के कारण एडमिशन भी अटकने की आशंका है। झालावाड़ और जैसलमेर सहित कई जिलों में भवनों की जर्जर स्थिति के चलते भी स्टूडेंट्स स्कूल नहीं जा रहे। इस बीच 31 जुलाई तक एडमिशन की बाध्यता के चलते बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स वंचित रह सकते हैं।

शिक्षा विभाग हर साल एडमिशन की लास्ट डेट 31 जुलाई तय करता है लेकिन लास्ट डेट्स में बढ़ोतरी हो जाती है। कई बार तो सितम्बर महीने तक चली जाती है। इस बार अब तक डेट्स में बढ़ोतरी नहीं हुई। उधर, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने लास्ट डेट्स को बढ़ाकर 31 अगस्त करने की मांग रखी है। संघ के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए ज्ञापन में प्रदेश के बंद पड़े स्कूलों में एडमिशन पर सवाल उठाते हुए डेट्स को आगे बढ़ाने की मांग की है।

प्राइवेट स्कूल को मान्यता नहीं

इस सेशन में जिन प्राइवेट स्कूल्स ने मान्यता के लिए आवेदन किया था, उन स्कूलों को अब तक आपत्तियां ही दी जा रही है। मान्यता के आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में स्कूल संचालक मान्यता का इंतजार कर रहे हैं। इसमें सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की मान्यता भी शामिल है। ये स्कूल भी लास्ट डेट में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।


छात्र बोले: स्कूल ही बंद हैं, तो एडमिशन कैसे लें!

भीलवाड़ा, हलचल संवाददाता।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सरकारी व निजी स्कूलों में बारिश के कारण छुट्टियाँ घोषित कर दी गई हैं, जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि आज 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इस कारण हजारों विद्यार्थी और अभिभावक असमंजस में हैं।

भीलवाड़ा, धौलपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, टोंक, बारां और डूंगरपुर सहित कई जिलों में पिछले दिनों से भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टियाँ की गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

स्कूलों में ताले लटके हैं, भवन कई जगह जर्जर हैं, और सड़कों पर पानी भरा हुआ है — ऐसे में छात्र स्कूल तक पहुँच नहीं पा रहे। दूसरी ओर, शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक प्रवेश तिथि बढ़ाने का कोई आदेश नहीं आया है, जिससे विद्यार्थियों के प्रवेश अटक सकते हैं।

✍ शिक्षक संघ ने उठाई मांग

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है। संघ के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने बताया कि बारिश से स्कूल बंद होने के कारण प्रवेश लेना संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसे में हजारों छात्र वंचित रह सकते हैं।

🏫 प्राइवेट स्कूल भी परेशान

इस शैक्षणिक सत्र में मान्यता के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों निजी स्कूलों को अब तक सिर्फ आपत्तियाँ भेजी गई हैं। मान्यता आदेश अभी तक जारी नहीं हुए, जिससे इन स्कूलों में भी प्रवेश नहीं हो पा रहा। सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्तर के स्कूल संचालकों ने भी तिथि बढ़ाने की मांग की है।

📌 संभावना

हर साल की तरह इस बार भी प्रवेश की तारीख बढ़ने की संभावना है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है। हालात को देखते हुए छात्रों और स्कूल प्रबंधनों को 31 अगस्त तक राहत मिलने की उम्मीद है।


Tags

Next Story