होलिका दहन मुहूर्त 13 को

होलिका दहन मुहूर्त 13 को
X

भीलवाड़ा | बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व
होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के तौर पर मनाया जाता है हर वर्ष भांति यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि या चतुर्दशी तिथि को जिस दिन प्रदोष व्यापिनी तिथि हो उस दिन होलिका दहन किया जाता है उसी दिन होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है श्रीधर पंचांग व विश्व विजय पंचाग के अनुसार पंडित अशोक शर्मा ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार चतुर्दशी गुरुवार को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा विधि पूर्वक और नियमों के साथ होलिका दहन किया जाए तो सभी चिंता व परेशानियां भी उसी अग्नि में स्वाहा हो जाती हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है. इस पर्व का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं और दूर दूर से अपने घरों में जाते हैं. इस शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और धन धान्य की कभी कमी नही होती.

होलिका दहन 13 मार्च को ही-
फाल्गुन पूर्णिमा प्रारंभ – 13 मार्च, सुबह 10 बजकर 35 मिनट से फाल्गुन पूणिमा समापन -14 मार्च दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक 13 मार्च को दिन और रात को पूर्णिमा तिथि होने की वजह से होलिका दहन इसी दिन किया जाएगा । साथ ही 13 मार्च को भद्रा का साया भी रहेगा जो रात्रि 11:28 मिनट तक रहेगा । भद्रा काल में होलिका दहन एवं रक्षा बंधन नहीं मनाया जाता है

पंडित शर्मा ने बताया कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 11:28 से रात्रि 12.20 मिनिट तक शुभ मुहूर्त रहेगा शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होने नगर ,राज्य, राष्ट्र में सुख समृद्धि प्राप्त होती है

Next Story