ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ मुहूर्त में किया होलिका दहन

ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ मुहूर्त में किया होलिका दहन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को भद्रा के बाद देर रात शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों ने होलिका दहन किया, इस दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की । क्षेत्र में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । सवाईपुर क्षेत्र के बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, खरेड़, चावंडिया, कांदा, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, बलियाखेड़ा, किशनगढ़, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, अगरपुरा आदि कई गांवों में कल होली का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जहां भद्रा होने के चलते ग्रामीणों ने देर रात शुभ मुहूर्त में ढोल नगाड़े के साथ होलिका दहन के स्थान पर पहुंचे, जहां पंडितों ने पूजा अर्चना की, इसके बाद गांव के प्रबुद्ध जनों ने होलिका दहन किया । इस दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की, वही ग्रामीण बुजुर्गों ने धान की बालियां को होली की आग की लपटों से निकाला । इस पर्व बालिकाओं ने गोबर से बनाएं बडबुलिया की माला, नारियल, चांद व सूरज आदि को होली में रखें । मध्य रात्रि तक क्षेत्र में होली का दहन किया गया ।।

Next Story