झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ का सम्मान

झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ का सम्मान
X

उदयपुर, । विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कपिल कुमार कोठारी ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन से मतदाता सूची में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हुई है, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र की नींव है। यह सम्मान बीएलओ के अथक प्रयासों का परिणाम है।

30 से अधिक कार्मिक सम्मानित-

बीएलओ कैलाश मीणा (भाग रिछावर बायां), सीताराम कटारा (रिछावर दायां), कीर्तन कुमार (माकड़ी), महेंद्र कुमार सुथार (बिछीवाड़ा), सुरेश कुमार सुबेलिया (करेल दायां), रमेश चंद्र कुम्हार (सुल्तान जी का खेरवाड़ा दायां), निकेश कुमार जैन (ढीकलिया), अशोक कुमार अंगारी (वाडद), मगनलाल भनात (सलदरी), चंपालाल पटेल (खेराड़), मुकेश कुमार मीणा (डिंगावरी खुर्द), केसर सिंह पारगी (तालाब), राहुल सेठ (थोबावाड़ा), निर्मल कुमार कसौटा (आमडा), मनोहर लाल वडेरा (मुंडावली), तुलसीराम मेघवाल (गामड़ी), लक्ष्मण लाल भील (अमरपुरा), ललित कुमार आहारी (नैनवारा), सुंदरलाल (बिछीवाड़ा), विजय कुमावत (अदकालिया), भूपेंद्र सिंह झाला (कोचला), अमरचंद पटेल (सुल्तान जी का खेरवाड़ा बाया), पुष्कर लाल गायरी (ढीमडी), राजकुमार जैन (बिछीवाड़ा बाया) और सुपरवाइजर अशोक प्रजापत को सम्मानित किया गया।

Next Story