चारागाह भूमि विकास एवं वनस्पति संरक्षण के लिए सम्मानित

X
By - vijay |23 April 2025 5:42 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बंरूदनी गांव के भंवरलाल खटीक ने चारागाह भूमि विकास एवं वनस्पति संरक्षण के लिए अदभुत एवं प्रशंसनीय कार्य किया है ।
भंवर लाल खटीक यज्ञ ने पिछले 35 साल के अनवरत एवं अथक परिश्रम से 200 हेक्टेयर क्षेत्र में अपने निजी प्रयासों से चारागाह विकसित किया है। जो पर्यावरण और पशुधन संरक्षण के लिए वरदान है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भंवर लाल खटीक का वनस्पति बीज बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला के दौरान मंच पर सम्मान किया ।
Tags
Next Story
