पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों का सम्मान, किया परेड का आयोजन

पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों का सम्मान, किया परेड का आयोजन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस पर भीलवाड़ा में आयोजित रेंजस्तरीय समारोह में बुधवार को सेरेमोनियल परेड, पुलिसकर्मियों का सम्मान, पौधरोपण और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के आयोजन हुआ।

बता दें कि अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के सानिध्य में राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस रेंज स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। बुधवार सुबह पुलिस लाईन ग्राउंड में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद आई जी ने पुलिसकर्मियों को उत्तम व अतिउत्तम सेवा सम्मान से नवाजा। इसके अलावा पुलिस लाईन में पौधारोपण भी किया गया। पीडि़त मानवता की सेवार्थ पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। शाम को 6.30 बजे से 7.30 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस बैंड की परफॉर्मेंस होगी। रात 8 बजे संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच भी होगा। उधर आयोजन के पहले दिनआईजी ओमप्रकाश के मुख्य आतिथ्य में बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस लाइन में हुआ।

इनका हुआ सम्मान एसआई राजेन्द्र कुमार, एएसआई कमलेश, एएसआई इंद्रराज, हैड कॉन्स्टेबल देवेन्द्रसिंह, हैड कॉन्स्टेबल देवीलाल, सीमा, नारायणलाल, समुंदर, मनीषकुमार, हैड कॉन्स्टेबल कृष्णगोपाल, हैड कॉन्स्टेबल हरिसिंह, गंगापुर के हेडकांस्टेबल देबीलाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

Next Story