11 नृत्य प्रशिक्षकों का सम्मान

11 नृत्य प्रशिक्षकों का सम्मान
X

भीलवाड़ा |इन्सान को स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी है और उसके लिए जरूरी है कि सभी व्यक्ति अपनी अपनी रूचि के अनुसार योग - व्यायाम - नृत्य करके फिट रहें व सुरक्षित रहें तथा जो प्रशिक्षक नृत्य व डांस के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं उनको सम्मानित किया जाना चाहिए तथा इसी क्रम में 29 अप्रेल विश्व नृत्य दिवस - वर्ल्ड डांस डे के अवसर पर स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/सैकण्ड्री सरकारी विद्यालयों के ग्यारह शिक्षकों को स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध नृत्य प्रशिक्षक सम्मान - 2025 " हेतु चयनित किया गया है तथा उन्हें आगामी माह में उनके विधालयो में आयोजित सादे समारोह में सम्मानित किया जाएगा !

विश्व नृत्य दिवस - वर्ल्ड डांस डे के अवसर पर यह जानकारी देते हुए स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के निदेशक एडवोकेट मोहित सोडाणी ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एलियोपैथी, आयूर्वैदिक व होम्योपैथिक मेडिसिन थ्योरी के साथ साथ 32 से अधिक तरह की आल्टरनेटिव मेडिसिन थ्योरीज़ है - उनमें से एक है डांस थैरेपी ! प्रतिदिन केवल 15 मिनट डांस करके शरीर को फिट रखा जा सकता है और दवाइयों के उपयोग व दूष्प्रभाव से बचा जा सकता है !

Tags

Next Story