श्री सिद्धार्थ सेवा संस्थान द्वारा मातृशक्ति का सम्मान

श्री सिद्धार्थ सेवा संस्थान द्वारा मातृशक्ति का सम्मान
X

भीलवाड़ा । सांगानेर स्थित एक निजी फॉर्म हाउस पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की महिला मण्डल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खेलों में प्रतिभा सम्पन्न महिलाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में संघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीए निशांत चौधरी ने संस्थान की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किये।

निशान्त चौधरी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में माता ही मनुष्य की श्रेष्ठ सद्गुरू है। कार्यक्रम में विभिन्न चातुर्मास में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 9 महिलाओं का संस्थान के ट्रस्टी निशांत चौधरी एवं पायल चौधरी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

Tags

Next Story