गांगलास गांव में मध्यरात्रि चोरी का भयावह हमला, ग्रामीण घायल, आधा दर्जन से अध‍िक घरों में चोरी

गांगलास गांव में मध्यरात्रि चोरी का भयावह हमला, ग्रामीण घायल, आधा दर्जन से अध‍िक घरों में चोरी
X

भीलवाड़ा। आसींद विधानसभा क्षेत्र के गांगलास गांव में बीती मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों और दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर नकदी, जेवरात और लाखों रुपए का घरेलू सामान चुरा लिया।

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले हगामी देवी पत्नी लादू दास के घर में सेंध लगा चोरों ने अलमारी, बक्सा और अटैची तोड़कर सामान बिखेर दिया और खुले पैसे लेकर फरार हो गए। इसके बाद पुरण दास पिता गणपत दास के घर की खिड़की को औजार से काटने का प्रयास किया गया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

भंवर लाल पिता हजारी शर्मा की दुकान के ताले तोड़कर चोर लगभग 5 हजार रुपए नकद, दो जोड़ी जूते, एक घड़ी और एक गुल्लक लेकर भाग गए। चोरी का खुलासा तब हुआ जब भंवर लाल के पुत्र शिवराज शर्मा सुबह शौच के लिए उठे और उन्होंने दुकान के ताले टूटे हुए देखे। चोरों ने घर में सो रहे लोगों को बाहर से बंद करके वारदात को अंजाम दिया था।

चोरी के दौरान घीसालाल गुर्जर का चोरों से सामना हुआ। चोरों ने उन पर लाठी जैसे हथियार से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चोर उनके कान से सोने की एक मुर्की और मांडलिया काटकर ले गए। घीसालाल ने करीब एक किलोमीटर तक चोरों का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गए।

इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story