किशनगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 9 माह के मासूम की दर्दनाक मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Dec 2025 12:13 PM IST
अजमेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ में जयपुर रोड हाईवे पर नसीराबाद पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 9 माह के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़वासा निवासी शंकर भील अपने परिवार के साथ बाइक पर सीकर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायलों को तुरंत राजकीय वाईएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story
