अश्व पालकों ने चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर जताया रोष, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अश्व पालकों ने चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर जताया रोष, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। जिले के अश्व पालकों ने जिले में घोड़ों के लिए अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों की कमी को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से जिले में घोड़ों के इलाज के लिए कोई समर्पित घोड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर लगाने और पशु चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक जांच मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की गई।

इसके अतिरिक्त, अश्व पालकों ने एक अन्य गंभीर मुद्दे की ओर भी ध्यान दिलाया है। भीलवाड़ा शहर में अनुमानित 250 घोड़े और घोड़ी हैं, और इनकी मृत्यु के बाद सम्मानपूर्वक दफनाने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है, जिससे अश्व पालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

अश्व पालक दिनेश योगी ने बताया कि इन समस्याओं के कारण घोड़ों के इलाज में गंभीर कठिनाइयाँ आ रही हैं, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। ज्ञापन में भीलवाड़ा में शीघ्र अति शीघ्र एक घोड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति करने, पशु चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक मशीनें स्थापित करने, एक स्थायी स्थल आवंटित करने घोड़ों को सम्मानपूर्वक दफनाया जा सके। अश्व पालकों ने जिला प्रशासन से इस विषय में 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे मजबूरन कलेक्टरेट के बाहर अपने अश्वों के साथ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में पालक दिनेश योगी, शक्ति सिंह, विशाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, इकबाल हुसैन, गर्वित शर्मा सहित कई अश्व पालक मौजूद रहे।

Tags

Next Story