शनि जयंती पर विशाल अमावस्या मेला 6 जून को

शनि जयंती पर विशाल अमावस्या मेला 6 जून को
X


भीलवाड़ा । गांधीनगर स्थित शनि देव मंदिर पर शनि जयंती के अवसर पर दो दिवसीय अमावस्या मेले का आयोजन रखा है। समिति संयोजन कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि 6 जून को शनि देव जयंती पर विशाल भंडारा के रूप में धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं 5 जून को भजन संध्या का आयोजन रखा गया है मंदिर के पुजारी हीरा जोशी ने बताया कि जयंती के दिन दिन में 12:15 बजे महारती की जाएगी और 1151 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा पुजारी देवेंद्र जोशी ने शहर वासियों से मेले को सफल बनाने की अपील की है।

Tags

Next Story