भीलवाड़ा में कांवड़ यात्रा का आयोजन रविवार को

भीलवाड़ा। शहर में शिवभक्ति का उत्सव मनाने के उद्देश्य से श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर (सालासर धाम), शास्त्री नगर के तत्वावधान में आगामी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को एक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने समस्त शिवभक्तों को इस पवित्र यात्रा में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।
यह पावन यात्रा प्रातः 7:15 बजे हरनी महादेव मंदिर से शुरू होकर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर (सालासर धाम), शास्त्री नगर तक गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण से हरनी महादेव तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए भक्तों को प्रातः 7:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में एकत्र होना होगा।
यात्रा के दौरान हरनी महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। समापन पर शास्त्री नगर स्थित मंदिर परिसर में देवभूमि हिमालय से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा।
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर (सालासर धाम) सालासर सेवा समिति, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा ने समस्त शिवभक्तों से इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भक्ति और सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।
